UPPSC Ka full form (UPPSC का फुल फॉर्म): तो दोस्तों आज हम आपके साथ शेयर करने वाले है सबसे महत्वपूर्ण topic UPPSC Kya Hota Hai जिसके बारे में लोग बोहत सर्च करते है और जानने की कोशिश करते है. तो अगर आप युपीपीएससी के बारे जानकारी जानना चाहते है तो इस पोस्ट कों अंत तक जरुर पढ़े.
इस पोस्ट हम जानेगे:
- UPPSC क्या होता है
- UPPSC Ka full form
- uppsc full form in hindi
तो अगर आप भी सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो आपके इस UPPSC शब्द कों जरुर सुना होगा लेकिन अपने कभी इसके बारे में कभी जानने की कोशिश की है क्या की UPPSC Ka full form, UPPSC क्या होता है. अगर नहीं तो कोई बात नहीं बस इस पोस्ट कों अंत तक पढ़े.
तो चलिए शुरू करते है, UPPSC Kya Hota Hai
Table of Contents
UPPSC की स्थापना कब हुई थी?
UPPSC की स्थापना की – तो इसकी स्थापना 1 April 1937 में हुई थी. इसका उदेश्य नए कर्मचारी की उत्तर प्रदेश दफ्तरों में सरकारी नौकरी में नियुक्ति करना. यह आयोग सभी प्रकार की सरकारी कर्मचारी की नियुक्ति करता है.
इसी आयोग के अंतर्गत सभी कर्मचारी कों सरकारी नोकरी के लिए नियुक्त किया जाता है. यह आयोग सिर्फ उत्तर प्रदेश में कार्यरत होता है.
UPPSC Kya Hota Hai | UPPSC क्या होता है
जिसकी आपको पता होगा किसी भी सरकारी कर्मचारी की नियुक्ति करने के लिए सरकार राज्य सरकार परीक्षा लेती है वह परीक्ष लेने के लिए एक आयोग बनाया जाता है. तू इसी वजह से उत्तर प्रदेश में होने वाली सभी सरकारी कर्मचारी की भर्ती के लिए UPPSC आयोग की स्थापना की गई है.
यह लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश में होने वाली सभी परीक्षाओं का नियोजन करती है और सभी सरकारी दफ्तरों में नए कर्मचारी की नियुक्ति करने का काम करती है. क्योंकि इस परीक्षा में हर साल लाखों में विद्यार्थी परीक्षा देते हैं इसलिए इस परीक्षा को नियोजित रखने के लिए इस आयोग का निर्माण किया गया है.
UPPSC Ka full form | UPPSC full form in hindi
तो दोस्तों अब जानते है, Full Form of UPPSC in Hindi And English
UPPSC Ka full form in English – Uttar Pradesh Public Service Commission
UPPSC का फुल फॉर्म हिंदी – उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग
तो दोस्तों यहाँ पर हमने जाना UPPSC Ka full form अब जानते है की UPPSC आयोग का क्या काम होता है.
UPPSC आयोग का काम
जिसकी हमने आपको बताया था सरकारी दफ्तरों में हर साल बहुत सारी भर्तियां निकलती है इस भर्ती को पूरा करने के लिए राज्य सरकार द्वारा एक आयोग की स्थापना की जाती है उसी के अंतर्गत सभी सरकारी कर्मचारियों की भर्ती की जाती है. इस आयोग की स्थापना केंद्र सरकार द्वारा की जाती है.
तो उत्तर प्रदेश में UPPSC आयोग कार्यरत है जो सरकारी दफ्तरों की कर्मचारियों की भर्ती करती है. कर्मचारियों की भर्ती करना इतना आसान नहीं होता कारण हर साल लाखों के तादाद में विद्यार्थी इस परीक्षा को देने के लिए पढ़ाई करते हैं और उनमें से कुछ ही लोगों / विद्यार्थियों को सरकारी नौकरी लगती है.
यह आयोग सरकारी कर्मचारी की नियुक्ति करने के लिए 3 भाग में परीक्षा लेता है. जिसमें अगर आप इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको इन तीनों परीक्षा में पास होना होगा तभी आपको सरकारी पोस्ट मिलेगी.
- सबसे पहले आपको प्री एग्जाम (Pre Exam )पास करनी होगी
- उसके बाद आपको इस मेन परीक्षा (Mains Exam )पास करनी होगी
- उसके बाद आपको साक्षात्कार (Interview) के लिए बुलाया जाएगा जिसे आप को Crack करना है
अगर आप इन तीनों परीक्षा अच्छी तरीके से पास कर लेते हो तो आप भी सरकारी कर्मचारी बन सकते हो.
- एडीसीए (ADCA) का फुल फॉर्म | ADCA ka full form in Hindi
- MPPSC का फुल फॉर्म | MPPSC Ka Full Form in Hindi
- वीआरएस (VRS) क्या होता है | VRS Full Form in Hindi
समाप्त
तो दोस्तों यहां पर हमने जाना UPPSC Ka full form, UPPSC क्या होता है. अगर आपको इसको संबंधित कोई भी सवाल है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं.
अगर आपको इस परीक्षा संबंधित कोई भी जानकारी चाहिए या फिर किसी प्रकार के नोट्स, टाइम टेबल के बारे में जानकारी चाहिए तभी भी आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं हम आपको जरूर सहायता करेंगे.
इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना और इसी ही इंटरेस्टिंग पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट को विजिट करते रहिए क्योंकि हम ऐसे अच्छी से अच्छी जानकारी आपके लिए लाते रहेंगे
लड़की की Photo पर क्या Comment करे 2023| Ladki Ki Photo Par Kya Comment Kare