दिया तले अंधेरा मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग – Diya Tale Andhera Muhavar Ka Vakya Prayog
इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले की दिया तले अंधेरा इस मुहावरे का अर्थ क्या है और वाक्य प्रयोग.
Table of Contents
दिया तले अंधेरा मुहावरे का अर्थ – Diya Tale Andhera Muhavar Ka Vakya Prayog
दिया तले अंधेरा मुहावरे का अर्थ – लोगों को ज्ञान बांट कर खुद ही अनपढ़ रहना, कही हुई बात पर खुद ही अमल न करना, दूसरों को सिखाए हुए ज्ञानी बातों को खुद ही अमल न करना
दिया तले अंधेरा मुहावरे का वाक्य प्रयोग –
वाक्य प्रयोग – दूसरों को स्कूल में जाने के लिए कहकर खुद ही स्कूल से छुट्टी करी
वाक्य प्रयोग – सभी को तीर्थ यात्रा पर जाने का उपदेश देकर खुद ही ना जाना.
Top 50 Muhavare in Hindi ( हिंदी मुहावरे और उनके अर्थ )
यह मुहावरे जरुर पढ़े :