Refurbished meaning in Hindi 2023

Refurbished meaning in Hindi: हे दोस्तों क्या आपके भी मन ये सवाल आता है की आखिर refurbished kya hota hai या फिर Refurbished का meaning क्या है. दोस्तों अगर आप कोई पुराणी चीज खरीदने जाओगे तब आपके सामने यह Refurbished word आ जायेगा.

तो नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे hindisahyog blog पर जहा पर हम आपको ब्लॉगिंग, पैसे कैसे कमाए, टेक्नोलॉजी और Hindi Meaning सबंधित पोस्ट बनाते रहते है. इस पोस्ट में हम आपको Refurbished meaning in Hindi बताने वाले है.

Refurbished meaning in Hindi
Refurbished meaning in Hindi

दोस्तों आपने Refurbished शब्द कों ज्यादा तर Mobile, gadgets आदि Electronics वस्तु के सबंधित सुना होगा. मतलब दोस्तों आदि अगर पुराना चीजों कों खरीद ते समय सुना होगा. या फिर आप Amazon, Flipkart इस जैसी Online website पर जाते हो तो अपने देखा होगा की कुछ कुछ Gadgets के निचे Refurbished शब्द का उपयोग किया जाता है और उस gadgets की price भी उसके original price के नजरिये से बोहत कम होती है. तो चलिए जानते आखिर वह सभी product इतने कम price में कैसे और आखिर उन product के निचे Refurbished शब्द का उपयोग क्यू किया ज्याता है और manufacturer refurbished meaning in hindi क्या है.

Refurbished meaning in Hindi

तो चलिए जानते आखिर meaning of refurbished in hindi, तो आपको बता दू

Refurbished meaning है अगर आप किसी भी वस्तु कों Online या फिर Offline खरीद लेते हो और थोड़े दिन उस gadgets कों use करने के बाद किसी समस्या (any reason) की वजह से वह product कों आप उसी company कों वापस करते हो . तो वह company उस product के समस्या कों solve करके उस product कों फिरसे market में बेचने ( sell ) करने के लिए लाते है. तब उस product कों Refurbished कहा जाता है.

Read Also : Google Se Paise Kaise Kamaye In Hindi

Refurbished mobile meaning in hindi

दोस्तों अब जानते है Refurbished mobile meaning क्या है. तो दोस्तों आपको उपर दिया Refurbished meaning in Hindi कों पढ़े क्यूकी आप जब तक Refurbished kya hota hai और उसका meaning मालूम नहीं हो जाता तब तक आपकों Refurbished mobile meaning नहीं समज आयेगा. क्यूकी यह सवाल उसी के उपर base है.

तो दोस्तों अब हम आपको बताते है Refurbished mobile meaning क्या है. दोस्तों जैसे की किसी भी gadgets कों फिरसे ठीक करके उसे बेचने के लिए फिरसे लाया जाता है वैसे mobile की केस में mobile कों लाया जाता है.

मतलब अगर आप कोई मोबाइल खरीदते हो तो अगर future में किसी वजह से उस मोबाइल कों आप उसी company कों वापस करते हो तब वह company आपसे मोबाइल लेकर उसे ठीककॉम्प करती है और फिर market बेचने के लिए वह company उस mobile कों लाती है तब उस mobile कों Refurbished mobile या manufacturer refurbished कहा जाता है. यहा पर अब हमारा refurbished phones meaning in hindi ख़तम होता है.

Refurbished mobile warranty कितने दिनों की होती है

तो चलिए आखिर जानते है की Refurbished mobile warranty कितने दिनों की होती है या फिर कितने महीनो की मिलती है तो आपको बता दू Refurbished mobile की warranty पूरी उस मोबाइल company के उपर रहती है मतलब वह company कितने दिनों का warranty देती है.

ज्यादा टार मोबाइल company Refurbished mobile पर 6 महीनो की warranty देती है.

Read also: Top 7 Tarike Online Paise Kaise Kamaye in hindi

Refurbished mobile खरीदते समय किन चीजों का ध्यान रखे

दोस्तों हमारी सलाह है की आपको Refurbished mobile खरीदते समय कुछ चीजों का ध्यान रखना जरुरी है नहीं तो आपको एक damage मोबाइल आ सकता है.

  • Refurbished Phones खरीदते समय हमेशा branded company काहि ख़रीदे
  • Refurbished Phones की पूरी जाच करने के बाद हि ख़रीदे
  • Refurbished Phone की warranty check करे
  • Refurbished Phone फ़ोन कितने दिन पुराना है यह देख ले नहीं तो आप बोहत पूरान फ़ोन ले बेतोगे जो अब कोई यूज नहीं करता, और उसका Software update भी नहीं आता

दोस्तों हमारी सलाह माने तो ज्यादातर case में Refurbished Phones अच्छे नहीं होते मतलब वह फिरसे वही प्रॉब्लम देते है या फिरसे कोई न कोई प्रॉब्लम देते है, इस लिए हमेशा Refurbished Phones न ख़रीदे और हमेशा Brand new Mobile हि ख़रीदे नहीं तो 1000-500 की चक्कर में आपको बोहत बड़ा नुकसान हो जायेगा.

Refurbished mobile के फायदे

तो चलिए दोस्तों जानते है आखिर Refurbished mobiles के फायदे क्या क्या है,

  • Refurbished mobiles की price हमेशा उसके original price से कम होती है
  • आप बोहत हि कम पैसो में अच्छी company की मोबाइल्स कों buy कर सकते हो
  • Refurbished mobile ज्यादा offers रहते है

Refurbished mobile के नुकसान

दोस्तों वैसे कहे तो Refurbished mobile के फायदे से ज्यादा नुकसान हि होते है

  • Refurbished mobile के problem होती है इसी लिए वह पहले हि company कों वापस किये होते है
  • Refurbished mobile में ज्यादा टार fraud होते है, इसी लिए हमेशा Refurbished mobile trusted company से ले
  • Refurbished mobile पर आपको कभी भी नया मोबाइल होने का feel नहीं आयेगा

Final Words

तो दोस्तों अगर आपको कभी Refurbished mobile लेना हो तो trusted मोबाइल company से हि ले और उसकी पूरी जाच करे. तो दोस्तों हम आशा करते है की आपको यह Refurbished meaning in Hindi का मतलब समज आ गया हो और आपको भी Refurbished kya hota hai उसके फायदे कोनसे है और उसके नुकसान कोनसे है पता चल गया हो.

तो दोस्तों अगर आपको कोई भी दिक्कत आती है Refurbished mobile के बारे में या फिर आप confuse Refurbished mobile लू या ना लू तो हमे Comments में जरुर बताना हम आपको जरुर reply देगे.और इस जानकारी कों अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करना.

Leave a Comment