वायुमंडल किसे कहते है – Vayu Mandal Kya Hai: नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका इस पोस्ट में हम आपको वायुमंडल किसे कहते हैं के बारे में जानकारी देने वाले तो अगर आप इसके बारे में जानकारी जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को जरूर तक पढ़े.
आपने बहुत बार वायुमंडल शब्दों को सुना होगा लेकिन आपने कभी सोचा है कि वायुमंडल आखिर किसे कहते हैं और किसे कहा जाता है. और आप Vayu mandal kise kahate hain के बारे में जानकारी इंटरनेट पर सर्च कर रहे तो यह पोस्ट आपको जरूर मदद करेगी.
Table of Contents
वायुमंडल किसे कहते है? – Vayu Mandal Kya Hai – vayu mandal kya hota hai
vayu mandal kya hota hai – वायुमंडल को आसान भाषा में समझे तो वायुमंडल पृथ्वी के बाहरी परत में चारों और से घेरे हुए वायु को ही वायुमंडल कहा जाता है. इनमें आपको कई प्रकार की वायु मिलेगी. वायुमंडल के ऊपरी परत को वायुर्विज्ञान कहते हैं और तथा निचली परत के अध्ययन को ॠतु विज्ञान कहते हैं.

जैसे कि आपको पता होगा पृथ्वी के बाहर वायुमंडल में बहुत सारे प्रकार की वायु मतलब गैस पाई जाती है. इनमें से कई प्रकार की गैस मनुष्य के लिए हानिकारक है.
वायुमंडल में पाई जाने वाली गैस :
- नाइट्रोजन
- कार्बन डाइऑक्साइड
- ऑक्सीजन
वायुमंडल के प्रकार –
बात करें वायुमंडल के प्रकारों के बारे में तो वायुमंडल को पांच भागों में बांटा गया है.
- क्षोभ मंडल
- बाह्य मंडल
- समताप मंडल
- ओजोन मंडल
- आयन मंडल
इसे जरुर पढ़े –
- संचार किसे कहते है
- सीताजी के माता का नाम क्या था
- Cricket का हिंदी नाम क्या है
- भारत की चौहद्दी क्या है
- विश्व का सबसे पुराना खेल कोन सा है
तो दोस्तों यहां पर हमने देखा कि वायुमंडल किसे कहते है? – Vayu Mandal Kya Hai और इसी के साथ हमने यहां पर आपको बताया है कि वायुमंडल को कितने भागों में बांटा गया है इसी तरह और भी अच्छी से अच्छी जानकारी पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट को विजिट करते रहिए क्योंकि हम इसमें आपको अच्छी जानकारी देते रहेंगे.
लड़की की Photo पर क्या Comment करे 2023| Ladki Ki Photo Par Kya Comment Kare